सीएम मनोहर लाल के निजी सचिव अभिमन्यु ने दी थी शिकायतDainik Bhaskar Oct 20, 2019, 09:04 PM ISTहांसी। सीएम के निजी सचिव अभिमन्यु को हनीट्रैप में फंसाकर हांसी की एक महिला व उसके साथी पत्रकार द्वारा 14 लाख रुपए मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस हाइप्रोफाइल मामले में हांसी पुलिस ने एक लाख रुपए लेते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को दी शिकायत में झज्जर जिले के अभिमन्यु पुत्र अमीर सिंह वासी पलड़ा ने बताया कि मेरे एक रिश्तेदार देवेंद्र पुत्र रामफल का फोन आया है कि एक महिला आपके खिलाफ षडयंत्र रच रही है। इसमें एक पत्रकार भी शामिल है। मैं इसको शिकायत देकर भेज रहा हूं। शिकायत में अभिमन्यु ने कहा है कि वह इस षडयंत्रकारी पत्रकार व महिला को नहीं जानता।ये दोनों मेरी शौहरत खराब करना चाहते हैं। एसपी विरेंद्र सांगवान के दिशा निर्देश पर पुलिस पार्टी सादा कपड़ों में तैयार की गई। उसके बाद फोन पर हुई बातचीत के आधार पर पुलिस टीम सादे कपड़ों में तोशाम रोड पर स्थित एक जुराबों की फैक्ट्री में पहुंची। यहां पर हांसी के हुडा सेक्टर निवासी राधिका गर्ग पत्नी अनूप गर्ग और उसका सहयोगी साथी पत्रकार महेश पुत्र रामदित्ता अरोड़ा जो उमरा गेट हांसी का निवासी है।ये दोनों फैक्टरी में रकम लेने के लिए तैयार मिले। देवेंद्र ने ज्यों ही एक लाख रुपए की नगदी का थैला उनको पकड़ाया, तो पुलिस ने उन्हें मौके से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अदालत में दोनों पेश कर के दोनों को जेल भेज दिया।
Source: Dainik Bhaskar October 20, 2019 14:12 UTC