क्राइम / अॉटो चालक और उसके दोस्त ने गुड़गांव क्लब में आई केन्या मूल की महिला के साथ किया गैंगरेप - News Summed Up

क्राइम / अॉटो चालक और उसके दोस्त ने गुड़गांव क्लब में आई केन्या मूल की महिला के साथ किया गैंगरेप


ऑटो चालक गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटीDainik Bhaskar Jul 19, 2019, 08:06 PM ISTगुरुग्राम। यहां के सेक्टर-5 थाना क्षेत्र में केन्या मूल की महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। गैंगरेप का आरोप अॉटो ड्राइवर और उसके दोस्त पर है। महिला की शिकायत पर शुक्रवार को सेक्टर-5 थाना पुलिस ने शीतला कॉलोनी निवासी सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है।पुलिस के अनुसार केन्या मूल की 30 वर्षीय महिला करीब एक साल पहले टूरिस्ट वीजा पर दिल्ली आई थी। वह लक्ष्मी नगर दिल्ली में किराए रहते हुए दिल्ली में ही जॉब कर रही है। गत गुरुवार को वह सहारा मॉल स्थित क्लब में आई थी। शुक्रवार अलसुबह तीन बजे एमजी रोड से घर जाने के लिए उसने ऑटो लिया। ऑटो में चालक समेत एक अन्य युवक भी बैठा हुआ था।महिला के अनुसार दोनों उसे बहाने से सेक्टर-5 क्षेत्र की ओर ले गए और वहां एक मकान में ले जाकर बंद कर दिया। जहां आरोपियों ने महिला को जबरन शराब पिलाकर नशे में गैंगरेप किया। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपी ऑटो चालक सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।


Source: Dainik Bhaskar July 19, 2019 14:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */