Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurIn Udaipur's Savina, The Miscreants Created A Ruckus, Showing The Sword Fiercely; Ransacked'क्राइम-सिटी'बनता उदयपुर: सवीना में बदमाशों ने किया हुड़दंग, तलवार दिखा जमकर की गुंडई; तोड़फोड़ कर हुए फरारउदयपुर 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकबदमाशों ने देर रात तलवार के दम पर जमकर की तोड़फोड़।लेकसिटी उदयपुर में बदमाश इन दिनों बेखौफ लूट, चोरी, डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में सामने आया। जहां बदमाशों ने देर रात ढाबे में घुस बदमाशों ने तोड़फोड़ की और तलवार के दम पर कर्मचारियों को भी धमकाया।दरअसल, सवीना थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 के पास गिरजा व्यास पेट्रोल पम्प के सामने कामाक्षी भोजनालय पर बदमाशों ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। भोजनालय संचालक ने बताया रात करीब 1 बजे चार युवक अचानक शटर के पास आकर खड़े हो गए। जिनके हाथ मे तलवार भी थी। इसी दौरान शराब के नशे धुत्त बदमाशों ने तलवारे काउंटर पर मारना शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने वहां बर्तन को तोड़ दिया।अचानक तोड़-फोड़ की आवाज सुनकर सब लोग बाहर आये। इस दौरान युवकों ने उनसे बहस करते गाली-गलौच भी की। बाद पुलिस को सूचना की बात देने की बात सुनकर बदमाश भाग खड़े हुए। भोजनालय संचालक ने सवीना पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है।बता दे कि उदयपुर में इन दिनों लगातार चोरी, लूट और मारपीट के मामले बढ़ रहे है। सोमवार शाम को लूट की नियत के चलते ही वृद्धा की हत्या कर दी गई। वही बीते दिनों में कई क्षेत्रो चैन स्नेचिंग और चोरी की बड़ी वारदात सामने आ चुकी है। शहर में बढ़ती वारदात से आमजन में पुलिस की रात्रि गश्त और मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर रही है।
Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 11:15 UTC