क्यों भारत विहीन SAARC की कल्पना बेकार कवायद है? अल्पयू सिंह Reported by : • रुचिर शुक्ला Edited by : | नवभारत टाइम्स• 2 Jan 2026, 7:23 pm ISTSubscribe1985 में सामने आए सार्क की आखिरी बैठक 2014 में काठमांडू में हुई थी। अगली बैठक साल 2016 में इस्लामाबाद में होनी थी, लेकिन उरी हमले के बाद भारत ने इस समिट में शामिल होने से इनकार कर दिया था। जानें अब भारत के बिना SAARC की कल्पना कहां से शुरू हुई।
Source: Navbharat Times January 02, 2026 15:24 UTC