क्या वाकई में ICE एजेंट को गाड़ी से कुचलना चाहती थी रेनी गुड? सामने आया नया वीडियो - News Summed Up

क्या वाकई में ICE एजेंट को गाड़ी से कुचलना चाहती थी रेनी गुड? सामने आया नया वीडियो


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में बुधवार को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एक एजेंट ने एक महिला को गोली मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 37 वर्षीय रेनी गुड के रूप में हुई है।इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि ICE एजेंट जोनाथन रॉस महिला की कार के पास पहुंचे। इस दौरान निकोल गुड को शांतिपूर्ण ढंग से एजेंट से बात करते देखा जा सकता है। इस दौरान वह अपने मोबाइल फोन से वीडियो भी बना रहा होता है।जब अधिकारी उसके दरवाजे के पास से गुजरा। उसका एक हाथ स्टीयरिंग व्हील पर था और दूसरा खुली हुई ड्राइवर साइड की खिड़की से बाहर था। इस दौरान गुड ने कहा कोई बात नहीं मैं आपसे गुस्सा नहीं हूं। इसी दौरान एक दूसरा ICE एजेंट जोनाथन रॉस कार की ओर आता है और कहता कि कार से बाहर निकलो, रेनी गुड ने थोड़ी देर के लिए कार को पीछे किया, फिर स्टीयरिंग व्हील को यात्री पक्ष की ओर मोड़ते हुए आगे बढ़ी, तभी रॉस ने गोली चला दी। जिससे रेनी गुड की मौत हो गई।इस दौरान कैमरा इधर-उधर हो जाता है और आसमान की ओर घूमता है और फिर सड़क के दृश्य पर लौट आता है जिसमें गुड की एसयूवी तेजी से दूर जाती हुई दिखाई देती है। इस दौरान गुड की गाड़ी सड़क पर खड़ी अन्य गाड़ियों से टकरा जाती है, जिससे एक जोरदार आवाज सुनाई देती है।


Source: Dainik Jagran January 10, 2026 05:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */