क्या वायरल : कैथरीन ब्रिज नाम की महिला ने 17 बच्चों को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कियाक्या सच : यह खबर गलत है। फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया जा रहा हैDainik Bhaskar Jun 30, 2019, 03:45 PM ISTफैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि यूएस की महिला ने 17 बच्चों को सिंगल प्रेग्नेंसी में जन्म दिया है। सभी बच्चे दिखने में एक जैसे हैं। जब हमने इस दावे की पड़ताल की तो सच्चाई सामने आई।क्या वायरलट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि कैथरीन ब्रिज नाम की महिला ने 17 बच्चों को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। सभी लड़के हैं।catherine bridge has holds the world record by giving birth to 17 babies All of them are boys! pic.twitter.com/zJElGcmSuI — Umar Khan (@apnimasti) June 20, 2019क्यों फेकइस फोटो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है। दरअसल जो फोटो शेयर की जा रही है, उसे ही एडिटिंग टूल से छेड़छाड़ कर तैयार किया गया है।दरअसल इस खबर को व्यंग्यात्मक खबरें लिखने वाली वेबसाइट से उठाया गया है। वेबसाइट ने खुद ही इसकी पुष्टि भी की है।रिवर्स सर्चिंग में पता चला कि वायरल इमेज को फोटोशॉप के जरिए बदला गया है।
Source: Dainik Bhaskar June 30, 2019 10:07 UTC