कोहली के साथ धवन को फोटो डालना पड़ा महंगा, फैंस बोले कैसे बनोगे हीरो, जब रन बनाओगे जीरो - News Summed Up

कोहली के साथ धवन को फोटो डालना पड़ा महंगा, फैंस बोले कैसे बनोगे हीरो, जब रन बनाओगे जीरो


कोहली के साथ धवन को फोटो डालना पड़ा महंगा, फैंस बोले कैसे बनोगे हीरो, जब रन बनाओगे जीरोनई दिल्ली, जेएनएन। भारत का इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त यानी सोमवार से शुरू होगा। इससे पहले भारत ने एसेक्स के खिलाफ 3 दिन का अभ्यास मैच खेला, जिसका नतीजा ड्रॉ रहा। इस मैच में भारत के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी ठीक ठाक प्रैक्टिस का मौका मिला।इस मैच में ज्यादातर बल्लेबाजों ने रन बनाए, केवल एक बल्लेबाज को छोड़कर, उस खिलाड़ी का नाम है शिखर धवन। धवन इस मैच की दोनों पारियों में खाता तक नहीं खोल पाए।क्रिकेट फैंस धवन के प्रदर्शन से पहले ही नाराज थे कि इतने में ही शिखर ने ट्विटर पर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के साथ खड़े थे, इस फोटो के साथ उन्होंने मजाकेदार अंदाज में लिखा कैसे न हो गुजारा...जब साथ हों कोहली और पुजारा। धवन ने ये फोटो जैसे ही पोस्ट की वैसे ही उनका मजाक बनना शुरू हो गया।Kese bnogy hero jab run bnaogy zero😆😆😆😆😆 — Dheeraj Joshi (@Dheeraj09842066) July 27, 2018— yesix Mani (@EwilSmile) July 27, 2018फैंस ने तरह तरह के कमेंट कर शिखर धवन के मजे लेने शुरू कर दिए। कई फैंस ने उन पर तंज कसते हुआ कहा कि कैसे बनोगे हीरो, जब रन बनाओगे जीरो। वहीं एक फैन ने लिखा कब तक लोगे उनका सहारा, थोड़े रन तो तू भी बना ले यारा।आपको बता दें कि धवन पहली पारी में भी जीरो पर आउट हुए तो फैंस को उम्मीद थी कि धवन इसकी कसर दूसरी पारी में निकालेंगे लेकिन दूसरी पारी में भी वह तीसरी ही गेंद पर मैथ्यू रिचर्ड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।अब जब केएल राहुल लगातार रन बनाकर टीम में दावा ठोक रहे है तो धवन पर प्रेशर बढ़ना लाजमी है। धवन के अलावा टीम में मौजूद दोनों ओपनर मुरली विजय और केएल राहुल ने इस मैच में 50 से ज्यादा रन बनाए थे।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंखेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंBy Lakshya Sharma


Source: Dainik Jagran July 29, 2018 04:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */