Hindi NewsLocalRajasthanAjmerMental Health And Wellness Manual Will Make Students Mentally Healthy During Kovid 19 Period, Physical Fitness Also In School ClosuresAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपCBSE: कोविड-19 काल में विद्यार्थियों को मानसिक तौर पर हेल्दी बनाएगा मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस मैनुअल, स्कूल बंद में फिजिकल फिटनेस भीअजमेर 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकCBSE की बुकलेट।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोविड-19 काल में विद्यार्थियों को मानसिक रूप से हेल्दी रहने के लिए एक बुकलेट तैयार कराई है। 84 पेज की इस बुकलेट को CBSE ने वेबसाइट पर जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसके माध्यम से विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स दिए जाएंगे हैं।पिछले एक साल से अधिक समय से कोरोना ने स्कूली विद्यार्थियों के मन मस्तिष्क पर भी बड़े विपरीत प्रभाव डाले हैं। कोरोना संक्रमण की प्रतिदिन की घटनाएं और आंकड़े विद्यार्थियों की मानसिक मनोदशा को भी प्रभावित कर रहे हैं।स्कूल बंद का असरसीबीएसई अजमेर सेंटर का कहना है कि लंबे समय से स्कूल बंद हैं और एक प्रकार से विद्यार्थियों का अपने सहपाठियों के साथ ही टीचर्स से भी रिश्ता कटा हुआ सा ही है। भले ही ऑन लाइन क्लासेज के माध्यम से रिश्ते को जोड़ने के प्रयास किए गए, लेकिन जो बात स्कूल में एक साथ खेलने-कूदने और आपस में एक दूसरे से जानकारी व यादें शेयर करने का मजा है, वो ऑन लाइन चैट में नहीं हैं। विद्यार्थी भी घरों में ही कैद हैं। 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं रद्द होने पर उनका मानसिक तनाव भले ही कम है, लेकिन 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा का तनाव अभी और कितना झेलना है, यह कहना मुश्किल है। उन्हें इस बात की ही चिंता है कि उनकी परीक्षाएं कब से होंगी।इसलिए बुकलेट की आवश्यकतामाना जा रहा है कि स्टूडेंट्स की परेशानियों को देखते हुए ही सीबीएसई ने मेंटल हेल्थ एंड वैलबीइंग ए परस्पेक्टिव शीर्षक से बुकलेट उपलब्ध कराई गई है। माना जा रहा है कि इस पुस्तक में शामिल की गई सामग्री से विद्यार्थियों को मानसिक रूप से हेल्दी रहने में मदद मिल सकेगी। इस पुस्तक में विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए अलग-अगल 10 विस्तृत चेप्टर में सामग्री उपलब्ध कराई गई। इनमें प्रमुख रूप से इंपॉर्टेंस ऑफ मेंटल हेल्थ एंड वेलबीइंग, मेक योर मेंटल हेल्थ ए प्रायोरिटी, मेंटल हेल्थ इन स्कूल्स, फैमिली एंड कम्युनिटी ए लॉजिस्टिक एप्रोच, टीचर्स वेलबीइंग, टीचर एज ए फैसीलेटर, रोल ऑफ स्कूल काउंसलिंग, रोल ऑफ स्पेशल एजूकेटर, साइकोलॉजी सपोर्ट-डीलिंग विद कोविड-19 एंड बियोंड, रिस्क फैक्टर ऑफ मेंटल हेल्थ कंडीशन आदि को शामिल किया गया है।सीबीएसई ने दी यह जानकारीअजमेर सीबीएसई की ओर से बताया गया कि पुस्तक को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री संजय धोत्रे, मंत्रालय की सचिव आईएएस अनिता करवाल और सीबीएसई के चेयरमेन मनोजा आहूजा के संरक्षण में तैयार किया गया है। सीबीएसई की मीडिया हैड और पीआर रमा शर्मा की टीम ने इस बुकलेट का ड्राफ्ट तैयार किया है और उसको संपादित किया है। विद्यार्थी ऑन लाइन ही बुकलेट का अध्ययन कर सकते हैं। बुकलेट में चार्ट, डायग्राम और अन्य प्रयोग कर और आसान बनाने का भी प्रयास किया गया है।कंटेंट आरिफ कुरैशी.
Source: Dainik Bhaskar May 09, 2021 09:00 UTC