कोर्ट मैरिज करने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा:कटिहार व्यवहार न्यायालय के बाहर बीच सड़क प्रेमी-प्रेमिका के घरवालों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दोनों कोर्ट मैरिज करने के लिए कोर्ट पहुंचे थे। दोनों के परिजनों को इसकी भनक लग गई। दोनों के घरवाले मौके पर पहुंच गए और एक-दूसरे से बहस करने लगे।. इस दौरान लड़के के परिजन लगातार उसे घर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। वहीं, लड़की लगातार अपने प्रेमी के परिजनों को ऐसा करने से रोक रही थी। बाद में पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और प्रेमी जोड़े को अपने साथ थाने ले गई।क्या है पूरा मामलाकटिहार के हसनगंज प्रखंड के रहने वाले सुमित यादव (24) और पूर्णिमा कुमारी (23) एक साथ बीए पार्ट थर्ड की पढ़ाई कर रहे हैं। प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गई थी, जिसे दोनों ने मिलकर तुड़वा दिया। इसके बाद दोनों कोर्ट मैरिज करने के लिए आज कोर्ट पहुंचे थे।तभी दोनों के घरवाले पहुंच गए और बीच सड़क पर हंगामा शुरू हो गया। युवती के पिता अनिल पासवान ने बताया कि उनकी बेटी पूर्णिमा की शादी मनिहारी में तय है। उसका तिलक भी चढ़ाया गया और शादी की तारीख भी तय कर दी गई है।सुमित के पिता राजेंद्र यादव ने कहा- दोनों कोर्ट मैरिज करने पहुंचे थे।वहीं, प्रेमी सुमित यादव के पिता राजेंद्र यादव ने बताया कि दोनों ने युवती के होने वाले ससुराल वालों को उसने प्रेम प्रसंग की जानकारी देकर विवाह को तोड़वा दिया। आज दोनों कोर्ट मैरिज करने पहुंचे थे।दोनों से पूछताछ कर रही है पुलिस।क्या बोली प्रेमिकाप्रेमिका पूर्णिमा कुमारी ने कहा कि मैं सुमित के साथ जीने-मरने के लिए तैयार हूं। उसने बताया कि हमारा प्रेम-प्रसंग दो साल से चल रहा है। हम दोनों की सहमति से मेरे ससुराल वालों को इसकी जानकारी दी गई थी। आज हम दोनों कोर्ट मैरिज करने आए थे, जहां सुमित कुमार यादव के परिजन शादी का विरोध करने लगे और उसके साथ मारपीट कर ले जाने लगे।हम लोग बालिग हैं, इसके वाद भी विरोध किया जा रहा है। हंगामे की सूचना पाकर कटिहार सहायक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों प्रेमी युगल को थाने ले आई। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।मामले की जांच में जुटी पुलिसथाना इंचार्ज पंकज प्रताप ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Source: Dainik Bhaskar June 28, 2024 14:46 UTC