दैनिक भास्कर Jun 01, 2020, 07:55 AM ISTफरीदाबाद. फरीदाबाद और पलवल में काेराेना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को फरीदाबाद में 26 और पलवल में दस नए केस सामने आए। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। लॉकडाउन में मिली छूट के कारण अधिकांश लोग अभी भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं। न प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे और न ही मास्क का प्रयोग। यही कारण है कि मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत ने बताया कि अब तक 12318 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 10924 की निगेटिव रिपोर्ट मिली है। 1023 की रिपोर्ट आनी शेष है। अभी तक 371 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 135 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है।पलवल में मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 69 पहुंचापलवल के सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि जिले में रविवार को कोरोना के 10 पॉजिटिव मामले आए। जबकि तीन पॉजिटिव ठीक होकर घर भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केस 59 से बढ़कर 69 हो चुके हैं। इनमें से 44 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
Source: Dainik Bhaskar June 01, 2020 02:26 UTC