कोरोना / उज्जैन की मस्जिद में लोगों को इकट्ठा कर मौलवी ने नमाज पढ़वाई, एफआईआर - News Summed Up

कोरोना / उज्जैन की मस्जिद में लोगों को इकट्ठा कर मौलवी ने नमाज पढ़वाई, एफआईआर


आगर रोड स्थित गांधीनगर में मोहम्मद मस्जिद में लोगों को इकट्ठा कर नमाज पढ़ाने की सूचना पर प्रशासन ने दी दबिशउज्जैन में अब तक कोरोना के छह मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी हैदैनिक भास्कर Apr 02, 2020, 12:21 PM ISTउज्जैन. लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए बुधवार रात मस्जिद में नमाज पढ़वा रहे मौलवी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मस्जिद में नमाज पढ़ रहे 25 से 30 लोगों को बाहर निकाला और मस्जिद का ताला लगवाया। इन्हीं धाराओं में सिंगर कनिका कपूर पर भी लखनऊ में केस दर्ज हुआ था।घटना बुधवार रात 8.30 बजे की है। प्रशासन को आगर रोड स्थित गांधीनगर में मोहम्मद मस्जिद में लोगों को इकट्ठा कर नमाज पढ़ाने की सूचना मिली। मौके पर चिमनगंज मंडी पुलिस को बुलाया गया। मंडी थाना टीआई जितेंद्र भास्कर बल समेत गांधीनगर पहुंचे। यहां मस्जिद के भीतर 25 से 30 लोग नमाज पढ़ रहे थे। पुलिस ने सख्ती के साथ सभी को बाहर किया। नमाज पढ़वाने वाले मौलवी हाजी मोहम्मद युनूस वफाती खान पुलिस की समझाइश पर बहस करने लगा।प्लेग के लिए बनाया था कानून123 साल पहले प्लेग पर काबू पाने के लिए अंग्रेजों ने 1897 में महामारी अधिनियम बनाया था।धारा 296 व 270 बीमारी को फैलाने के लिए गैर जिम्मेदाराना कृत्य करना है, जिसमें 6 महीने की सजा अथवा जुर्माना या दोनों है।धारा 271 नियम की अवहेलना कर संक्रमण को फैलाना है। इसमें 6 माह की सजा व जुर्माना।धारा 144 में लोकसेवक के आदेश का उल्लंघन करने पर एक माह की जेल हो सकती है।जमात में गए दो लोग सामने नहीं आ रहेदिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल हुए कोरोना संदिग्धों में उज्जैन के भी सात युवक शामिल हैं। पांच ने तो पुलिस को अस्पताल में भर्ती होने का प्रमाण देते हुए सेल्फी भेज दी है लेकिन महिदपुर के मो. इमरान व एहमद माजिद ने बात कर ली, लेकिन सेल्फी नहीं भेजी।


Source: Dainik Bhaskar April 02, 2020 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */