Hindi NewsLocalMpBhopalA Black Fungal Patient Had To Remove 9 Teeth, Part Of The Jaw, One Eye Of The OtherAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना से नई मुसीबत: ब्लैक फंगल के एक मरीज के 9 दांत, जबड़े का हिस्सा, दूसरे की एक आंख निकालनी पड़ीभोपाल 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकशहर में 58 मरीजों का इलाज चल रहा, 4 के ऑपरेशन आज होंगे।एक दिन में 7 मरीज भर्ती, एकाएक मरीज बढ़ने से इसके इलाज वाले इंजेक्शन की दो दिन से शॉर्टेज, आज से मिलने लगेगाकोरोना का इलाज करा चुके मरीजों में फंगल इंफेक्शन (म्यूकरमायकाेसिस) बढ़ता जा रहा है। सोमवार को हमीदिया में इसके 6 और पालीवाल अस्पताल में एक मरीज भर्ती कराया। एम्स में एक 54 वर्षीय मरीज के ब्लैक फंगल से संक्रमित 9 दांत और ऊपरी-निचले जबड़े की हड्डी सर्जरी कर निकाल दी गई। एक अन्य मरीज की हमीदिया में आंख निकालनी पड़ी। मंगलवार को बंसल अस्पताल में चार मरीजों की सर्जरी की जाएगी। अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन गर्ग के मुताबिक इन मरीजों को नाक के सायनस में ब्लैक फंगस है। लेकिन, एंडोस्कोपी की मदद से इसे हटा दिया जाएगा।इसके इलाज में जरूरी इंजेक्शन एम्फोटिसिरीन-बी 50एमजी की दो दिन से शॉर्टेज है। इसकी कीमत करीब पांच हजार रु. है। इसे सीरम, ग्यूफिक्स, मायलोन, सिपला बनाती हैं। हमीदिया के ईएनटी स्पेशियलिस्ट डॉ. स्मिता सोनी के मुताबिक मरीज को डायबिटीज थी। दो सप्ताह पहले उन्हें फंगस का पता चला। जांच के बाद उनकी नाक से ब्लैक फंगस को निकाला गया था, लेकिन दो दिन पहले ही उनकी आंख में फंगस मिल गया। इससे आंख सूज गई। इसके बाद आंख को निकालना पड़ा। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है। आॅपरेशन टीम में डॉ.
Source: Dainik Bhaskar May 10, 2021 22:50 UTC