कोरोना संक्रमण / दिल्ली सेआया बुजुर्ग पंचकूला में निकला कोरोना पॉजिटिव,चंडीगढ़ अस्पताल में एडमिट - News Summed Up

कोरोना संक्रमण / दिल्ली सेआया बुजुर्ग पंचकूला में निकला कोरोना पॉजिटिव,चंडीगढ़ अस्पताल में एडमिट


सेक्टर-20 की जिस सोसायटी में रहता है अब यहां के लोगो के सैंपल लिए जाऐंगेदैनिक भास्कर Jun 01, 2020, 02:36 PM ISTपंचकूला. पंचकूला में सोमवार को कोरोना वायरस का एक और मरीज सामने आया है। सेक्टर-20 की जीएच सोसाइटी नंबर 51 में मरीज रहता है और 26 मई को दिल्ली से पंचकूला आया था। मरीज का इलाज चंडीगढ़ के अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब सेक्टर-20 में उस सोसाइटी के लोगों के सैंपल लेगी जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि सेक्टर-20 में एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जो दिल्ली से पंचकूला आया था। अब इसके कांटेक्ट में आने वाले लोगों के भी सैंपल ले रहे हैं। अभी तक पंचकूला में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज है।सेक्टर-20 को कंटेंटमेंट जोन बनाने के लिए काम हुआ शुरूदिल्ली से पंचकूला आने वाले बुजुर्ग के कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद अब इस सेक्टर को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि डॉक्टरों की टीम को सेक्टर-20 में भेज दिया गया है और यहां पर कांटेक्ट लिस्ट भी बनाई जा रही है। अब इनके कांटेक्ट में आने वाले किसी भी पर्सन की तबीयत खराब हुई तो उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजे जाएंगे।


Source: Dainik Bhaskar June 01, 2020 09:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */