Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurThere Will Be A Dry Run Tomorrow In The Residency And Banad Of Jodhpur To Test The Preparations. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना वैक्सीन: तैयारियों को परखने के लिए जोधपुर के रेजीडेंसी व बनाड़ में कल होगा ड्राई रनजोधपुर 20 घंटे पहलेकॉपी लिंककोरोना वैक्सीन की प्रतीकात्मक फोटो।ड्राई रन के माध्यम से चिकित्सा विभाग परखेगा अपनी तैयारीकोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। हालांकि देश में अभी तक वैक्सीनेशन शुरू करने की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सरकार इसकी तैयारी में जुटी है। लोगों तक वैक्सीन को सही तरीके से पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया का परीक्षण करने के लिए जोधपुर में शनिवार को दो स्थान रेजीडेंसी व बनाड़ अस्पताल में ड्राई रन किया जाएगा। इसके माध्यम से यह जांचा जाएगा कि कोल्ड चेन में वैक्सीन पहुंचने के बाद एक दिन में कितने लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकती है और इस प्रक्रिया में किस तरह की दिक्कत आ रही है। ताकि उन्हें समय रहते दूर किया जा सके।जोधपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि शनिवार को जोधपुर में रेजीडेंसी व बनाड़ स्थित चिकित्सालयों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। ये दोनों स्थान वैक्सीन के लिए चिह्नित कोल्ड चेन में शामिल है। ड्राई रन का समय अभी राज्य सरकार से मिला नहीं है। समय तय होने के बाद कल सुबह सभी व्यवस्थाओं को परखा जाएगा।उन्होंने बताया कि दोनों अस्पताल में छह-छह जनों की एक टीम को तैनात किया जाएगा। सबसे पहले जिसे वैक्सीन लगाई जानी है उसे मैसेज भेजा जाएगा। उसके अस्पताल पहुंचने पर एक चिकित्साकर्मी उसकी जांच करेगा। इसके बाद उसे वेटिंग रूम में बैठाया जाएगा। फिर बारी आने पर उसके वैक्सीन लगाने के लिए दो कर्मचारी तैनात रहेंगे। वैक्सीन लगाने के बाद व्यक्ति को ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा। वहां पर एक डॉक्टर उन पर निगाह रखेगा।उन्होंने बताया कि टीकाकरण की व्यवस्थाओं के सटीक आकलन और इसमें आने वाली चुनौतियों को जानने के लिए पूर्वाभ्यास किया जाता है। टीकाकरण अभियान के दौरान क्या दिक्कतें आ सकती हैं और इन्हें कैसे दूर किया जाए, यह जानने के लिए ड्राई रन किया जा रहा है। इसके माध्यम से चिकित्सा विभाग अपनी तैयारियों को परख सकेगा और खामियों को समय रहते दूर कर सकेगा।
Source: Dainik Bhaskar January 01, 2021 12:20 UTC