Hindi NewsLocalDelhi ncrFrontline Workers Move Out Of Healthcare To Get Vaccinated, Healthcare Workers Still Have ConfusionAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना वैक्सीनेशन: वैक्सीन लगवाने में फ्रंटलाइन वर्कर्स हेल्थकेयर से निकले आगे, हेल्थकेयर वर्कर्स में अभी है भ्रमनई दिल्ली 7 घंटे पहलेकॉपी लिंककोरोना वैक्सीनेशनदिल्ली में वैक्सीनेशन शुरु हुए 35 दिन से अधिक हो चुके है। सबसे पहले 16 जनवरी से वैक्सीन लगनी हेल्थकेयर वर्कर्स से शुरु की गई थी। जबकि 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगनी शुरु हुई थी। इसके बावजूद वैक्सीन लगवाने में फ्रंटलाइन वर्कर्स आगे निकल गए है। अब फ्रंटलाइन वर्कर्स की वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2 लाख से पार हो चुका है, जबकि हेल्थकेयर वर्कर्स का यह आंकडा़ डेढ़ लाख तक भी नहीं पहुंच पाया है।वैक्सीनेशन डेटा के मुताबिक दिल्ली में एक महीने से भी कम समय में 2 लाख 2 हजार 945 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लग चुकी है। कुल फ्रंटलाइन वर्कर्स के 61.5 प्रतिशत वर्कर्स को वैक्सीन लग गई है। वहीं हेल्थकेयर वर्कर्स की वैक्सीनेशन शुरु हुए डेढ़ महीने से अधिक समय हो चुका है और अब तक केवल एक लाख 44 हजार 346 हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन लगी है।यह कुल आंकड़ा 59.3 प्रतिशत है। ऐसे में चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि अभी भी हेल्थकेयर वर्कर्स के मन में वैक्सीन को लेकर कई तरह के भ्रम है। जिसके कारण वैक्सीनेशन के लिए आगे नहीं आ रहे है। वैक्सीनेशन के पहले दिन ही हेल्थकेयर वर्कर्स ने सवाल उठाना शुरु कर दिए थे और अभी भी उनके मन में कई तरह के भ्रम है।कोरोना के वैक्सीन से किसी तरह का नुकसान नहींकालरा अस्पताल के डॉ. आरएन कालरा का कहना है कि कुछ हेल्थकेयर वर्कर्स अभी भी वैक्सीन को लेकर भ्रम में है। जबकि अब साफ हो चुका है कि वैक्सीन पुरी तरह से सुरक्षित है। इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है। अभी तक किसी भी व्यक्ति में वैक्सीन के गंभीर साइड इफैक्ट्स देखने को नहीं मिले है। केवल माइनर साइड इफैक्ट्स ही देखने को मिले है, वह भी बहुत कम।बता दें कि सरकार से लेकर सीनियर डाक्टरों तक कई बार यह कह चुके है कि वैक्सीन से किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। यहां तक कि एम्स के निदेशन डॉ. रणदीप गुलेरिया, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल सहित कई वरिष्ठ डॉक्टरों ने वैक्सीन लगवाकर हेल्थकेयर वर्कर्स को यह संदेश दिया था कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके बावजूद हेल्थकेयर वर्कर्स वैक्सीन लगवाने में काफी हिचकिचा रहे है।
Source: Dainik Bhaskar February 26, 2021 23:37 UTC