1 /7 लोगों की मदद के लिए आए आगेकोरोना की सुनामी ने बहुत कुछ छीन लिया है। लोग कहीं एक दूसरे की मदद के लिए आगे आए। कहीं सिस्टम लाचार नजर आया। बहुत कुछ हुआ। लोगों ने अपनों को खो दिया। कई राज्यों में रोज कोरोना के बढ़ते केस चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। इस बीच सबसे जरूरी जो चीज थी, वो ये थी कि लोग ही एक दूसरे की मदद करें, पास से नहीं बल्कि दूर से ही। ऐसी ही एक सच्ची कहानी वायरल हो रही है। इसमें एक बुजुर्ग कपल जोकि कोरोना से जूझ रहे थे। एक गुरुद्वारा उनकी मदद के लिए आगे आया और उनतक खाना पहुंचाया।
Source: Navbharat Times May 01, 2021 05:15 UTC