कोरोना पर मंत्रियों के समूह की बैठक, स्वास्थ्य मंत्री बोले- 10 राज्यों में 83 फीसद मामलेस्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस की स्थिति पर मंत्रियों के समूह की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि देश में फिलहाल कोरोना के 14 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 6.34 फीसद है।नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने देश में कोविड-19 की स्थिति पर मंत्रियों के समूह (GoM) की 28वीं बैठक को संबोधित किया। बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनि चौबे भी मौजूद रहे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 14,01,609 सक्रिय मामले बचे हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 12 मई से प्रतिदिन आने वाले कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। 14 मई से ठीक होने वाले मामले नए मामलों से अधिक हैं। 83 फीसद मामले 10 राज्यों में हैं बाकी 17 फीसद 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। 7 राज्यों में प्रतिदिन 1,000 से कम मामले आ रहे हैं।Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan addresses the meeting of the Group of Ministers on the COVID19 situation in the country "As of today, we have 14,01,609 active cases in the country," he says pic.twitter.com/zxtRkeNDZ4 — ANI (@ANI) June 7, 2021भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,00,636 नए मामले सामने आए हैं, जो 61 दिनों में सबसे कम है। नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2.89 करोड़ हो गई है। इस दौरान 2,427 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 3,49,186 हो गई है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13,90,916 वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,27,86,482 पहुंच गया है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran June 07, 2021 06:45 UTC