कोरोना के मरीजों में ब्लड कैंसर की दवा से सांस लेने की तकलीफ और इम्यून सिस्टम कंट्रोल किया जा सकता है - Dainik Bhaskar - News Summed Up

कोरोना के मरीजों में ब्लड कैंसर की दवा से सांस लेने की तकलीफ और इम्यून सिस्टम कंट्रोल किया जा सकता है - Dainik Bhaskar


अमेरिका के नेशनल कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने कोरोना के 19 मरीजों पर रिसर्च कीदावा- ब्लड कैंसर की दवा 'एकैलब्रूटिनिब' से उस प्रोटीन को ब्लॉक कर सकते हैं जो फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने लगता हैदैनिक भास्कर Jun 06, 2020, 11:21 PM ISTकैंसर की दवा से कोविड-19 की गंभीरता को कम किया जा सकता है। ब्लड कैंसर की दवा से संक्रमित मरीजों की सांस लेने की तकलीफ और अधिक एक्टिव हुए इम्यून सिस्टम को कंट्रोल किया जा सकता है। यह दावा अमेरिका के नेशनल कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने किया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि कैंसर की दवा कोविड-19 के इलाज में मदद कर सकती है।सूजन की वजह बनने वाले प्रोटीन को ब्लॉक करेगी दवाशोधकर्ताओं के मुताबिक, कैंसर की दवा 'एकैलब्रूटिनिब' कोरोना के मरीजों में ब्रूटॉन टायरोसिन काइनेज (बीटीके) प्रोटीन को ब्लॉक करती है। बीटीके प्रोटीन इम्यून सिस्टम में अहम रोल अदा करता है। कई बार इम्यून सिस्टम अधिक एक्टिव हो जाता है और यह शरीर को संक्रमण से बचाने की बजाय सूजन का कारण बनने लगता है। ये इम्यून सिस्टम में सायटोकाइनिन प्रोटीन की वजह से होता है। इस प्रक्रिया को सायटोकाइनिन स्टॉर्म भी कहते हैं। ऐसा होने में ब्रूटॉन टायरोसिन काइनेज (बीटीके) प्रोटीन का भी रोल होता है, इसलिए कोरोना के मरीजों में कैंसर की दवा से इसे ब्लॉक किया जा सकता है।कोरोना के मरीजों में उल्टा काम कर रहा इम्यून सिस्टमशोधकर्ताओं के मुताबिक, कोरोना के मरीजों में सायटोकाइनिन प्रोटीन अधिक मात्रा में रिलीज होता है। जिसके कारण इम्यून सिस्टम के काम करने का तरीका बदल जाता है, यह सिस्टम उल्टा फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने लगता है। कोरोना के 19 मरीजों पर हुई स्टडी में ये सामने आया है। जिनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर घट रहा था और सूजन बढ़ रही थी।दवा देने के 1 से 3 दिन बाद सूजन घटी, सांस लेना आसान हुआशोधकर्ताओं के मुताबिक, 19 में से 11 मरीजों को दो दिन तक ऑक्सीजन दी गई थी। वहीं, अन्य 8 मरीज 1.5 दिन तक वेंटिलेटर पर रहे थे। कैंसर की दवा देने के एक से तीन दिन बाद इन मरीजों में सूजन घटी और सांस लेने की तकलीफ कम हुई। 11 मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन भी हटा दी गई और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।ब्लड रिपोर्ट में बढ़ा हुआ मिला नुकसान पहुंचाने वाला प्रोटीनवेंटिलेटर पर लेटे 8 मरीजों में से 4 को राहत मिलने पर हटा लिया गया। इनसे में दो को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, अन्य दो की मौत हो गई थी। इन मरीजों की ब्लड सैम्पल रिपोर्ट में सामने आया कि इंटरल्यूकिन-6 का स्तर बढ़ा हुआ था। इस ब्लड प्रोटीन का अधिक बढ़ा हुआ होना सूजन की वजह बनता है। जो कैंसर की दवा देने के बाद कम हुआ था।साइंस इम्यूनोलॉजी जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक, क्लीनिकल प्रैक्टिस के लिए इस दवा के इस्तेमाल की सलाह नहीं जानी चाहिए।


Source: Dainik Bhaskar June 06, 2020 14:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */