कोरोना का बढ़ता खतरा: जिले में एक दिन में रिकॉर्ड 5042 नए पॉजिटिव मिले, 9 लोगों ने दम तोड़ा - News Summed Up

कोरोना का बढ़ता खतरा: जिले में एक दिन में रिकॉर्ड 5042 नए पॉजिटिव मिले, 9 लोगों ने दम तोड़ा


Hindi NewsLocalDelhi ncrA Record 5042 New Patients Were Found In The District, 9 Patients SuccumbedAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना का बढ़ता खतरा: जिले में एक दिन में रिकॉर्ड 5042 नए पॉजिटिव मिले, 9 लोगों ने दम तोड़ागुरुग्राम 18 घंटे पहलेकॉपी लिंक24 घंटे में 5042 नए केस मिले।अप्रैल महीने के 29 दिन में ही मिल गए 55 हजार से अधिक पेशेंट, 98 लोग कोरोना से तोड़ चुके हैं दमएक्टिव केस भी बढ़कर 33893 तक पहुंचेगुड़गांव में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। गुरुवार को 24 घंटे में 5042 नए केस मिले, जबकि 9 पेशेंट ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया। इसके साथ ही जिला में अप्रैल के महीने में अब तक 55 हजार से अधिक केस मिल चुके हैं, जबकि 98 पेशेंट की रिकॉर्ड के अनुसार मौत हो चुकी हैं। वहीं कुल मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़कर 462 हो गया है। अप्रैल महीने के 29 दिन में औसतन 1913 से अधिक केस रोजाना मिले हैं। ऐसे में एक्टिव केस का आंकड़ा भी बढ़कर 33893 तक पहुंच गया।जिला में कोरोना के नए केस मिलने की रफ्तार कम होने की बजाय तेजी से बढ़ रही है। जिला में पिछले 10 दिन में 34 हजार से अधिक केस मिल चुके हैं और 79 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि अस्पतालों में बेड के लिए सिफारिश करनी पड़ रही है, लेकिन बेड नहीं मिल रहे हैं। सेक्टर-9 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में 80 बेड की व्यवस्था की गई है, लेकिन ऑक्सीजन नहीं मिलने की बात कहकर मेडिकल सुपरिडेंट डॉ. शुभ्रा का कहना है कि वे किसी की जिंदगी के साथ रिस्क नहीं ले सकते हैं। अब वे किसी भी पेशेंट को एडमिट नहीं कर सकते। अब तीन घंटे के लिए ऑक्सीजन बाकी है। ऐसे में डिमांड के बाद भी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है।


Source: Dainik Bhaskar April 29, 2021 14:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */