Hindi NewsLocalChandigarhThe City Institution Honored The Doctors Who Helped The Patients During The Corona Periodसंक्रमण के दौरान मरीजों की सेवा करने वाले: कोरोना काल के दौरान मरीजों की सहायता करने वाले डॉक्टरों को शहर की संस्था ने सम्मानित कियाचंडीगढ़ 10 घंटे पहलेकॉपी लिंककोरोना काल में डॉक्टरों ने मरीजों की सेवा की उन्हें आज सम्मानित किया गया।शहर की समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के आपसी सहयोग से आज डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने कोरोना काल के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर और बिना थके मरीजों के सहयोग के लिए दिन-रात काम किया। सम्मान समारोह में विशेष तौर पर पीजीआई के डायरेक्टर डॉ. विकास शर्मा, डॉ. बलदेव शर्मा, डॉ. आकांशा शर्मा, डॉ. तान्या शर्मा, डॉ.
Source: Dainik Bhaskar July 06, 2021 10:30 UTC