कोरोनावायरस / बिहार में एक और संक्रमित मिला, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हुई; 70 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई - News Summed Up

कोरोनावायरस / बिहार में एक और संक्रमित मिला, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हुई; 70 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई


पॉजिटिव मरीजों में पांच पटना, तीन मुंगेर और एक-एक मरीज नालंदा, मुंगेर और लखीसराय केबिहार में कोरोनावायरस से अब तक एक की मौत, मुंगेर का रहना वाला युवक कतर से लौटा थादैनिक भास्कर Mar 29, 2020, 04:37 PM ISTपटना. बिहार में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। रविवार को कोरोना का एक और मरीज मिला। लखीसराय की रहने वाली इस महिला को इलाज के लिए पटना लाया गया। आरएमआरआई के डायरेक्टर प्रदीप दास ने उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरएमआरआई में 71 सैंपल जांच के लिए आए थे, जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बाकी 70 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।पॉजिटिव मरीजों में पांच पटना, तीन मुंगेर और एक-एक मरीज नालंदा, मुंगेर और लखीसराय के रहने वाले हैं। पिछले 24 घंटे में अब तक दो पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इस बात की जांच की जा रही है कि दो नए पॉजिटिव मरीज पिछले दिनों किन लोगों के संपर्क में आए थे।मृत युवक की संक्रमण चेन से 5 पीड़ितकोरोना से मरने वाला युवक मुंगेर जिले का रहने वाला था। वह कतर से आया था। डायबिटीज का रोगी था और उसकी किडनी भी खराब थी। एम्स में उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसकी संक्रमण चेन ने 5 लोगों को कोरोना का मरीज बना दिया। युवक के परिवार और पड़ोस के 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे।


Source: Dainik Bhaskar March 29, 2020 10:57 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...