Home / Cricket / कोमा से बाहर आए डेमियन मार्टिन, परिजनों से की बात – गिलक्रिस्ट बोले चमत्कार जैसा पलऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ डेमियन मार्टिन अब कोमा से बाहर आ गए हैं। बीते हफ्ते मेनिन्जाइटिस के चलते गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुए 54 वर्षीय मार्टिन अब अपने परिजनों से बातचीत करने की स्थिति में हैं।तेज़ी से सुधर रही हालतमार्टिन को गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में इंड्यूस्ड कोमा में रखा गया था। Fox Sports की रिपोर्ट के मुताबिक, अब उनकी हालत में अविश्वसनीय सुधार है और वह इलाज पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।गिलक्रिस्ट का इमोशनल रिएक्शनमार्टिन के करीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, “पिछले 48 घंटे किसी चमत्कार से कम नहीं थे। मार्टिन अब बात कर रहे हैं और उनका जज़्बा सबको प्रेरित कर रहा है।”परिवार का धन्यवादगिलक्रिस्ट ने बताया कि मार्टिन की पत्नी अमांडा ने दुनिया भर से मिले प्यार और प्रार्थनाओं के लिए सबका शुक्रिया अदा किया है। “लोगों की दुआएं ही इस मुश्किल घड़ी में ताकत बनीं,” उन्होंने कहा।क्रिकेट करियर की झलकटेस्ट मैच: 6767 शतक: 1313 औसत: 46.3746.37 ODI रन: 53465346 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ नाबाद 88 रनमार्टिन को ऑस्ट्रेलिया के स्वर्णिम युग का सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज़ माना जाता था। उनकी टाइमिंग और क्लासिक स्टाइल उन्हें दर्शकों का चहेता बनाता था।जल्द हो सकते हैं अस्पताल से डिस्चार्जक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि मार्टिन की हालत अब स्थिर है और जल्द ही उन्हें ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।क्रिकेट जगत को राहतपिछले कुछ दिनों से मार्टिन की हालत को लेकर जो चिंता थी, अब उस पर विराम लग चुका है। यह खबर क्रिकेट प्रेमियों, पूर्व खिलाड़ियों और पूरे खेल समुदाय के लिए राहत और उम्मीद लेकर आई है।FAQs
Source: Dainik Jagran January 05, 2026 11:41 UTC