कैलाश मानसरोवर रूट समेत 2021 में पूरे होंगे ये प्रोजेक्ट, देखिए लिस्ट - News Summed Up

कैलाश मानसरोवर रूट समेत 2021 में पूरे होंगे ये प्रोजेक्ट, देखिए लिस्ट


जम्मू-कश्मीर में बना रही 7 टनल की रोड जम्मू-कश्मीर में 7 टनल की एक रोड बन रही है, जिसमें 8,450 मीटर लंबी ट्विन ट्यूब टनल भी है। ये काजीगुंड से बनिहाल तक जाती है, जिसके अगले साल मार्च में पूरी होने की उम्मीद है। वहीं 2,968 मीटर लंबी 6 सिंगल टनल रोड रामबन और बनिहाल के बीच हैं, जिनके दिसंबर 2021 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। ये बात खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कही है।कैलाश मानसरोवर रूट भी 2021 में होगा पूरा ! 2021 में कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी इंजतार कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि कैलाश मानसरोवर रूट का काम भी अगले साल तक पूरा हो जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार इस रूट का करीब 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है और अगले साल अप्रैल 2021 तक बाकी का काम भी पूरा हो जाएगा।गोवा में पूरे होंगे 98 प्रोजेक्ट गोवा सरकार ने सितंबर 2021 तक 98 प्रोजेक्ट पूरे करने का टारगेट रखा है। तमाम प्रोजेक्ट समय से पूरे हो सकें, इसके लिए गोवा सरकार ने एक सर्कुलर भी जारी किया है। एक समीक्षा भी की गई है, ताकि ये पता चल सके कि कौन से विभागों में काम फंसा हुआ है या किन विभागों की वजह से काम पूरा होने में देरी हो रही है। सरकार जितनी सक्रियता दिखा रही है, उससे उम्मीद की जा रही है कि अधिकतर प्रोजेक्ट को 2021 में पूरे हो ही जाएंगे।इन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम होगा पूरा प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के ‘न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शन’ का उद्घाटन किया। ईडीएफसी का 351 किलोमीटर लंबा न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शन 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बनाने वाली रेलवे की कंपनी डीएफसीसीआईएल पहले ही लुधियाना से दानकुनी (1856 किलोमीटर) तक ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर और दादरी से जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह (1504 किलोमीटर) तक वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कर रही है। इस सेक्शन को बनाने में करीब 81,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन कॉरिडोर को साल 2021 तक पूरा कर लिये जाने की योजना है।


Source: Navbharat Times December 31, 2020 12:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */