कैमूर / खेत की रखवाली कर रहे पिता-पुत्र की हत्या, अपराधियों ने काट दिया गला - News Summed Up

कैमूर / खेत की रखवाली कर रहे पिता-पुत्र की हत्या, अपराधियों ने काट दिया गला


सुबह ग्रामीणों ने दोनों को मृत देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गईवारदात को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा हैदैनिक भास्कर May 30, 2020, 02:16 PM ISTभभुआ. बिहार के कैमूर के बेलाव क्षेत्र के तराव गांव में घर के बाहर खेत की रखवाली कर रहे पिता-पुत्र की शुक्रवार देर रात हत्या कर दी गई। दोनों अलग-अलग खाट पर सो रहे थे। अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काटकर दोनों की हत्या की। शनिवार सुबह दोनों का शव मिला। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। एसपी दिलनवाज अहमद घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात की तफ्तीश की।तराव गांव के वंशी चंद्रवंशी (70 वर्ष) और उनके बेटे ललन चंद्रवंशी (45 वर्ष) अपने खेत में लगी सब्जियों की रखवाली के लिए सोए हुए थे। इसी दौरान अपराधियों ने दोनों की हत्या की और मौके से फरार हो गए। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। वारदात को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


Source: Dainik Bhaskar May 30, 2020 07:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */