कैबिनेट का फैसला / पुलवामा और कूपवाड़ा में शहीद जवानों के आश्रितों को राज्य में सरकारी नौकरी - News Summed Up

कैबिनेट का फैसला / पुलवामा और कूपवाड़ा में शहीद जवानों के आश्रितों को राज्य में सरकारी नौकरी


Dainik Bhaskar Jun 11, 2019, 07:56 PM ISTवृद्धा पेंशन को लेकर आवेदन देने के 21 दिनों के अंदर होगा फैसलापटना. पुलवामा और कूपवाड़ा में शहीद हुए बिहार के तीन जवानों के आश्रितों को राज्य में सरकारी नौकरी दी जाएगी। मंगलवार को राज्य कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कश्मीर के इन दो स्थानों पर आतंकी हमले में भागलपुर के रतन कुमार ठाकुर, पटना के संजय कुमार सिन्हा और बूगेसराय के पिंटू कुमार सिंह शहीद हो गए थे। कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शहीद की पत्नी की लिखित अनुशंसा पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।वृद्धावस्था पेंशन का मामला लोक सेवाओं के अधिकार कानून के दायरे मेंराज्य में वृद्धावस्था पेंशन को भी लोक सेवाओं के अधिकार कानून में शामिल कर लिया गया है। आवेदन देने के 21 दिनों के भीतर पेंशन भुगतान पर हर हाल में फैसला कर लिया जाएगा। कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना को नई सेवा के रूप में आरटीपीएस में शामिल किया गया है। इसके तहत पेंशन के आवेदन होने के 21 दिनों के भीतर इस फैसला हो जाना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर एसडीओ के पास अपील की जाएगी। एसडीओ इस पर 15 दिनों के भीतर फैसला कर लेंगे। एसडीए के फैसले के खिलाफ डीएम के पास अपील होगी। डीएम के भी 15 दिनों के भीतर फैसला कर लेना होगा।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2019 14:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...