कैथल में बड़ी वारदात सुलझी: जुए में हारा तो रच डाली लाखों की लूट की साजिश, सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने किया वारदात का खुलासा - News Summed Up

कैथल में बड़ी वारदात सुलझी: जुए में हारा तो रच डाली लाखों की लूट की साजिश, सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने किया वारदात का खुलासा


Hindi NewsLocalHaryanaKaithal (Haryana): Businessman Created The Story Of Loot With Him, Police Arrested Along With Two Friends; CCTV Footageकैथल में बड़ी वारदात सुलझी: जुए में हारा तो रच डाली लाखों की लूट की साजिश, सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने किया वारदात का खुलासाकैथल 4 घंटे पहलेकॉपी लिंककैथल में पुलिस की गिरफ्त में पैसे हड़पने के लिए झूठी लूट की साजिश के आरोपी।कैथल में पुलिस ने लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। असल में लूट की वारदात को अंजाम दिया ही नहीं गया था, खुद ही पैसे हड़पने की एक साजिश मात्र थी। जुए में हार जाने के बाद कर्ज चुकाने के लिए युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ यह साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपियों से कथित लूट की नकदी और वारदात में इस्तेमल इंडिगो गाड़ी बरामद कर ली है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इससे पहले इन तीनों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।कैथल जिले के कस्बा गुहला-चीका में 11 जून को ICICI बैंक से रुपए निकलवाकर जा रहे एक व्यवसायी से 9 लाख 80 हजार रुपए की लूट की वारदात सामने आई थी। मिली जानकारी के अनुसार केशव नगर चीका निवासी गौरव जिंदल की शिकायत अनुसार उसने विक्रांगी केन्द्र बैंक एटीएम की फ्रेंचाइजी ली हुई है। अपने एटीएम में पैसे डालने के लिए वह 11 जून को दोपहर के समय अपने दोस्त पंकज सिंगला के साथ उसकी गाड़ी में कैथल रोड जनता मार्केट चीका स्थित ICICI बैंक से पैसे लेने गया था। जब वह बैंक से 9 लाख 80 हजार रुपए निकलवाकर नकदी से भरे बैग सहित अपने दोस्त की गाड़ी में बैठने के लिए खिड़की खोलने लगा तो आगे से बिना नंबर की मोटरसाइकल पर सवार दो युवक आए और रुपयों से भरा छीनकर फरार हो गए।एसपी ने बताया कि CIA-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम में एसआई कश्मीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल तरसेम कुमार, एचसी मनीष की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी सुरेंद्र उर्फ सीड़ा को पिहोवा रोड चीका से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद वारदात में शामिल आरोपी गौरव जिंदल व गौरव के दोस्त पंकज सिंगला को गोशाला चीका के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र के घर से 9 लाख 80 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। तीनों आरोपियों पर इससे पहले किसी भी तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया। यहां से सुरेंद्र से मोटरसाइकल बरामद करने के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जबकि अन्य दो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।लूट की वारदात एक सोची समझी साजिशएसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी गौरव जिंदल ऑनलाइन जुए की लत का शिकार होकर करीब 14 लाख रुपए हारकर कर्जदार हो गया था। इसके लिए उसने करीब 5-6 दिन पहले ही अपने दोस्त पंकज और सुरेंद्र के साथ मिलकर योजना बनाई कि वह पंकज विक्रांगी कंपनी के एटीएम में डालने के लिए ICICI बैंक से पैस निकालकर लाएंगे। बैंक के सामने से सुरेंद्र रुपयों से भरा बैग जबरन छीनकर भाग जाएगा। योजना के अनुसार जहां नकदी उनके पास ही रहेगी, वहीं विक्रांगी कंपनी से बीमा के रूप में लूट की रकम भी मिल जाएगी। सारी रकम को तीनों आपस में बांट लेंगे। पुलिस को दी शिकायत में गौरव ने जान-बूझकर मोटरसाइकल पर दो युवक सवार होना बताया था।


Source: Dainik Bhaskar June 13, 2021 12:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...