कैंसर मरीज के साथ रामदेव का पुराना फोटो भद्दे दावों के साथ हो रहा शेयर - News Summed Up

कैंसर मरीज के साथ रामदेव का पुराना फोटो भद्दे दावों के साथ हो रहा शेयर


old picture of baba ramdev with cancer patient shared to project him...दावाएक महिला के साथ योग गुरु बाबा रामदेव की तस्वीर को सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स भद्दे कैप्शन्स के साथ शेयर कर रहे हैं।ट्विटर यूजर Naushad Ali Ansari ने फोटो को अश्लील कैप्शन के साथ शेयर किया।फेसबुक यूजर Zameer Khan ने भी एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें, यही दावा किया गया था।यह तस्वीर बीते कई सालों से भद्दे कैप्शन्स के साथ शेयर की जाती रही है।दो साल पहले इस तस्वीर के साथ दावा किया गया था कि सेक्स स्कैंडल में नाम फंसने का अगला नंबर बाबा रामदेवा का है।साल 2015 में यह तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की गई थी कि रामदेव अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।सच क्या है? यह तस्वीर 5 साल पुरानी है। रामदेव के साथ दिख रही महिला 27 वर्षीय कैंसर मरीज है जिससे योग गुरु वेदांता अस्पताल में मिले थे।कैसे की पड़ताल? रिवर्स इमेज सर्च के साथ कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें एक Ramdev के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया हुआ एक ग्राफिक कार्ड मिला। यह 26 नवंबर, 2014 को पोस्ट किया गया था। इस ग्राफिक कार्ड पर वही तस्वीर थी जिसे अब अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।महिला के साथ कुछ और तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए योग गरुप रामदेव ने फर्जी खबर फैलाने वालों को एक कैंसर के मरीज को भी न छोड़ने पर फटकारा था।रामदेव ने इस पोस्ट में लिखा था, ‘यह बहन, जिसका नाम प्रीती है, आयु 27 वर्ष है, कैंसर से पीड़ित है, जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। पतंजलि योगपीठ के फाउंडर मेंबर के परिवार की इस बहन को वेदांता अस्पताल में मिलकर आशीर्वाद दिया, प्राणायाम सिखाया और आयुर्वेदिक औषधियां दीं। ऐसे रोगियों के बारें में दुष्प्रचार करने वालों कुछ तो शर्म करो। यदि ये महिला आपकी मां, बहन, बेटी होती तो क्या आप ऐसे ही भद्दे कमेंट्स करते।’निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने पाया है कि रामदेव के साथ जिस महिला की तस्वीर को भद्दे कॉमेंट्स के साथ शेयर किया जा रहा है वह कैंसर की मरीज है जिससे रामदेव अस्पताल में मिले थे।


Source: Navbharat Times November 27, 2019 11:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */