राज्यपाल आरिफ मोहम्मद शनिवार को कन्नूर में इंडियन नेशनल कांग्रेस कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थेमाकपा ने कहा- उन्हें राज्यपाल पद छोड़कर अपने आप को राजनीति के प्रति समर्पित कर देना चाहिएDainik Bhaskar Dec 29, 2019, 09:43 PM ISTतिरुवनंतपुरम. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को इतिहासकार इरफान हबीब पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जब हबीब मुझे मारने आ रहे थे तो वहां मौजूद कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति गोपीनाथन रविंद्रन और मेरे बॉडीगार्ड ने उन्हें रोका, इसके बावजूद वे नहीं रुके और दूसरी ओर से फिर यही प्रयास किया।” उन्होंने कहा कि उन्हें भाषण देने से रोका गया और उनके खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की।राज्यपाल मोहम्मद ने कहा, “जाने-माने मलियाली लेखकर शाहजहां मादंपर मेरे साथ बैठे थे। चूंकि वह एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं इसलिए मैंने उनसे कहा कि बाहर में नारेबाजी कर रहे लोगों के पास जाएं और उन्हें मेरी ओर से मंच पर आमंत्रित करें। वापस लौटकर उन्होंने बताया कि नारेबाजी करने वाले कह रहे हैं कि हम विरोध करने आए हैं बात करने के लिए नहीं। इसके बाद मैंने कहा कि जब चर्चाओं की संभावना बंद होती है हिंसा और घृणा का माहौल पैदा होता है। इतने पर ही इरफान हबीबी मुझे मारने दौड़े और अन्य लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।”माकपा ने कहा- राज्यपाल पद की गरिमा नहीं समझ रहेकेरल की सत्तारुढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने राज्यपाल पर अपने पद की गरिमा नहीं समझने का आरोप लगाया। माकपा के राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन ने कहा, “अगर राज्यपाल अपने पद की सीमाओं को नहीं समझ रहे हैं तो उन्हें इस्तीफे के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्हें राज्यपाल पद छोड़कर अपने आप को राजनीति के प्रति समर्पित कर देना चाहिए। राज्यपाल को नेशनल कांग्रेस के कार्यक्रम में सीएए पर नहीं इतिहास पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था।”
Source: Dainik Bhaskar December 29, 2019 15:52 UTC