केरल में वैमनस्य फैलाने के आरोप में वावर मस्जिद जा रहे छह लोग गिरफ्तार - News Summed Up

केरल में वैमनस्य फैलाने के आरोप में वावर मस्जिद जा रहे छह लोग गिरफ्तार


केरल में वैमनस्य फैलाने के आरोप में वावर मस्जिद जा रहे छह लोग गिरफ्तारनई दिल्ली, प्रेट्र। सबरीमाला मंदिर के पास इरूमेली में प्रसिद्ध वावर मस्जिद जा रहे छह लोगों को धार्मिक समूहों के बीच वैमनस्य फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हिंदू मक्कल काची के सदस्य बताए जा रहे छह लोग तमिलनाडु के रहने वाले हैं और वावर मस्जिद जाना चाहते थे। मस्जिद की परिक्रमा के बाद श्रद्धालु आगे सबरीमाला की यात्रा पर निकलते हैं।जानकारी के अनुसार, सभी लोगों के खिलाफ विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच रंजिश बढ़ाने, आपराधिक रूप से अनाधिकार प्रवेश, गैरकानूनी रूप से एकत्र होने और दंगा फैलाने सहित आइपीसी की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं।गिरफ्तार की गई महिलाओं में तिरूपुर की सुशीला (35), रेवती (39) औप तिरूनलवेली की गांधीमाती हैं। पुरुषों में तिरुपति, मुरूगस्वामी और सेंतिल कुमार तिरुपुर और कोयंबटूर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि इन छह लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और मंगलवार तक हिरासत में लिया गया है।बता दें कि इरूमेली नैनार जुमा मस्जिद को वावर मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है। भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए निकलने वाले श्रद्धालु नवंबर-जनवरी में वार्षिक यात्रा के समय मस्जिद जाते हैं। श्रद्धालु नमाज पढ़ने वाली जगह पर नहीं जाते लेकिन मस्जिद की परिक्रमा करते है। परंपरा के तहत श्रद्धालु नारियल फोड़कर और कनिक्का (प्रसाद) लेकर आगे बढ़ते हैं।------------Posted By: Arun Kumar Singh


Source: Dainik Jagran January 08, 2019 19:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */