केरल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की युवा सांसद राम्या हरिदास को कार देने के लिये ‘‘क्राउड फंडिंग'' के जरिये धन जुटाने का फैसला किया है. राज्य से इस बार राम्या एकमात्र महिला लोकसभा सांसद हैं. पहली बार सांसद बनीं राम्या हरिदास संसद के निचले सदन में राज्य के अलाथुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. उन्होंने बताया कि केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता नौ अगस्त को सांसद को वाहन की चाबी सौपेंगे. इस बीच राम्या हरिदास ने कहा कि इस फैसले से वह खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.
Source: NDTV July 21, 2019 00:22 UTC