केन्या / 15 कलाकारों ने स्टेशन को पेंटिंग्स स्टूडियो में बदला, मकसद- इन्हें देख बच्चे कहें, मुझे चित्रकार बनना है - News Summed Up

केन्या / 15 कलाकारों ने स्टेशन को पेंटिंग्स स्टूडियो में बदला, मकसद- इन्हें देख बच्चे कहें, मुझे चित्रकार बनना है


स्टेशन पर पेंटिंग करने के लिए वक्त तय नहीं है, यहां कलाकार कभी भी आ सकते हैं और चित्रकारी शुरू कर सकते हैंकलाकारों ने ट्रेन, स्टेशन की दीवार सभी जगह पेंटिंग्स बनाई हैं, उनके इस काम को लोग सराह भी रहे हैंDainik Bhaskar Jul 18, 2019, 07:35 AM ISTनैरोबी. केन्या की राजधानी नैरोबी के एक गुड्स ट्रेन स्टेशन का अब इस्तेमाल नहीं होता। पिछले साल प्रबंधन ने इसे बॉमस्क्वावड संस्था के तीन सदस्यों को किराए पर दिया था, जो अब एक पेंटिंग्स स्टूडियो जैसा बन गया है। लंबे-ऊंचे पेड़ और बड़ी घास के बीच बने स्टेशन पर हर कही आपको एक पेंटिंग मिल जाएगी। ये पेंटिग्स 15 कलाकारों के समूह ने बनाई हैं। मकसद- इन्हें देखकर हर बच्चा कहे, उसे कलाकार बनना है। यहां पेंटिंग्स करने के लिए वक्त तय नहीं किया गया है। यहां कलाकार कभी भी आ सकते हैं और पेंटिंग शुरू कर सकते हैं।इन कलाकारों में 26 साल के ब्रायन मुसियासिया वान्यांडे हैं। ये बॉमस्क्वाड के संस्थापकों में से एक हैं। इन्हें म्साल के नाम से बुलाया जाता है। ब्रायन मूर्ति कला, पेंटिंग, स्टीकर्स, टी-शर्ट और टैटू डिजाइन करने में मास्टर हैं। ब्रायन की पेंटिंग्स में केन्या की कला और संस्कृति दिखती है। म्साल कहते हैं, मैंने सीखा है कि अगर मेहनत करें तो कला से भी पैसा कमाया जा सकता है।हर कलाकार की अपनी पहचान22 साल के डेविड मुरीरी अभी कला सीख रहे हैं। वे रोज खुद को चुनौती देने की कोशिश करते हैं। यहां वे एक नई शैली विकसित चाहते हैं।


Source: Dainik Bhaskar July 18, 2019 01:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...