केंद्र सरकार ने दी हड़ताली कर्मचारियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनीनई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अगर वे हड़ताल पर गए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।कार्मिक मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, 'राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) और सातवें वेतन आयोग से संबंधित मुद्दों को लेकर कंफेडरेशन आफ सेंट्रल गवर्नमेंट इंप्लाइज एंड वर्कर्स संगठन के बैनर तले कर्मचारियों ने मंगलवार व बुधवार को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।नियमानुसार सरकारी कर्मचारी न तो हड़ताल पर जा सकते हैं न ही सामूहिक अवकाश। वह काम की रफ्तार भी धीमी नहीं कर सकते। अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें वेतन कटौती से लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई तक का सामना करना पड़ सकता है।'आदेश में कहा गया है कि अधिकारी प्रस्तावित हड़ताल की अवधि में कर्मचारियों के आकस्मिक अथवा किसी भी प्रकार के अवकाश को स्वीकृत न करें। काम के इच्छुक कर्मचारियों का दफ्तर में बाधारहित प्रवेश भी सुनिश्चित करें। खंड प्रमुखों से अवकाश पर जाने वाले कर्मचारियों की रिपोर्ट भी मांगी गई है।Posted By: Bhupendra Singh
Source: Dainik Jagran January 08, 2019 16:07 UTC