भारत-चीन सीमा पर 73 रोड प्रोजेक्ट चल रहे हैं, इनमें से 12 पर सीपीडब्ल्यूडी और 61 पर बीआरओ काम कर रहा हैभारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान में हुई झड़प के बाद केंद्र का फोकस सीमा पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने परदैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 10:51 PM ISTनई दिल्ली. भारत और चीन की सेनाओं के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच सरकार ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर 32 रोड प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अफसर के हवाले से बताया कि भारत-चीन सीमा पर ऐसी 73 सड़कें बनाई जानी हैं।इनमें से 12 पर सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (सीपीडब्ल्यूडी) और 61 पर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) काम कर रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बीआरओ इन रोड प्रोजेक्ट्स में से कम से कम 3 अहम सड़कें लद्दाख में बनाएगा।सड़कों के अलावा टेलीकॉम, पावर सेक्टर पर भी फोकसयह फैसला गृह मंत्रालय की हाईलेवल बैठक में लिया गया है। इस बैठक में सीपीडब्ल्यूडी, बीआरओ और आईटीबीपी के अधिकारी मौजूद थे। जिन 32 प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं, उनसे संबंधित एजेंसियों से कहा गया है कि प्रोजेक्ट को फास्ट ट्रैक पर लाने के लिए सहयोग करें।सड़कों के अलावा सीमा पर पावर, हेल्थ, टेलीकॉम और एजुकेशन जैसे सेक्टर से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर भी जोर दिया जाएगा।पिछले कुछ साल में सीमा पर रोड प्रोजेक्ट का बजट लगातार बढ़ागृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ साल में सीमा पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के काम में तेजी आई है। 2017 से 2020 के बीच सीमा से सटी 470 किलोमीटर सड़क के फॉर्मेशन कटिंग का काम पूरा कर लिया गया है। 2008 से 2017 के बीच केवल 170 किलोमीटर इलाके में यह काम किया गया था।2014 से 2020 के बीच 6 रोड टनल बनाई गईं और अभी 19 रोड टनल प्रोजेक्ट की योजना बनाई जा रही है। 2008 से 2014 के बीच केवल एक रोड टनल बनाई गई थी। 2008 से 2014 के बीच 3 हजार 610 किलोमीटर सड़कें बनाई गईं, जबकि 2014 से 2020 के बीच 4 हजार 764 किलोमीटर सड़कें बनाई गईं।2008 से 2016 के बीच हर साल रोड प्रोजेक्ट के लिए बजट की रेंज 3 हजार 300 करोड़ से 4 हजार 600 करोड़ के बीच थी।
Source: Dainik Bhaskar June 22, 2020 17:15 UTC