Hindi NewsLocalChandigarhHigh Court Summons The Medico Legal Report Of Naudip Kaur, Haryana Government Asked For Time. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन: हाईकोर्ट ने नौदीप कौर की मेडिको लीगल रिपोर्ट तलब की, हरियाणा सरकार ने समय मांगाचंडीगढ़ 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकआरोप है कि नौदीप कौर ने पुलिसवालों पर लाठियों से हमला किया। इन दिनों वह करनाल जेल में बंद है। यह मामला तब गंभीर हो गया था, जब यह खबरें आईं कि नौदीप कौर को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौदीप को न्याय दिलाने की मांग उठी थी।हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार मुक्तसर निवासी नौदीप कौर की नियमित जमानत पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से नौदीप की मेडिको लीगल रिपोर्ट तलब की है। हरियाणा सरकार की तरफ से समय दिए जाने की मांग पर जस्टिस अवनीश झींगन ने मामले पर 26 फरवरी के लिए सुनवाई तय की है।सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार के वकील ने कहा कि 18 जनवरी 2021 को सोनीपत के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नौदीप का मेडिकल एग्जामिनेशन कराने के आदेश दिए थे। मेडिकल जांच करवा ली गई है। कोर्ट में मेडिकल रिपोर्ट न दिए जाने पर हाईकोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी। इसी के साथ एक दूसरे मामले में याची शिव कुमार की भी हाईकोर्ट ने मेडिको लीगल रिपोर्ट पेश किए जाने के आदेश दिए हैं।नौदीप ने नियमित जमानत की मांग करते हुए याचिका में आरोप लगाया है कि राज्य पुलिस ने उसको फर्जी केस में फसाया है। नौदीप कौर को सोनीपत पुलिस ने 12 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उन पर कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में हत्या का प्रयास और अवैध वसूली के आरोप हैं। नौदीप हरियाणा के कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में उन मज़दूरों के साथ मिलकर विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं जिनके वेतन लंबित थे। पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए।उन पर हत्या का प्रयास करने के तहत मामला दर्ज किए गया। आरोप है कि नौदीप कौर ने पुलिसवालों पर लाठियों से हमला किया। इन दिनों वह करनाल जेल में बंद है। यह मामला तब गंभीर हो गया था, जब यह खबरें आईं कि नौदीप कौर को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौदीप को न्याय दिलाने की मांग उठी थी। इसी के तहत पंजाब महिला आयोग की अध्यक्षा मनीषा गुलाटी ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी।
Source: Dainik Bhaskar February 24, 2021 11:56 UTC