कूष्माण्डा स्वरूप की भक्तों ने की आराधना - News Summed Up

कूष्माण्डा स्वरूप की भक्तों ने की आराधना


शृंग्वेरपुर धाम, हिन्दुस्तान संवाद। काली मंदिर परिसर में श्री तुलसी साहित्य प्रचार समिति के तत्वावधान में नव दुर्गा जागरण कमेटी की ओर से चल रहे देवी जागरण में नवरात्र के चौथे दिन देवी के कूष्माण्डा स्वरूप की विधि-विधान से पूजा की गई। दुर्गा पंडाल को लाइट और झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया है।यहां स्थापित देवी के अठारह भुजा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। श्रृंग्वेरपुर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संचालक अरुण द्विवेदी ने बताया की देवी के अठारह भुजा की प्रतिमा के लिए ग्रामीण सेल्फी लेना पसंद कर रहे हैं। बताया कि कार्यक्रम शृंग्वेरपुरधाम पीठाधीश्वर महंत रामप्रसाद दास शास्त्री के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में किया जा रहा है। मुख्य यजमान संजय गुप्ता ने श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।


Source: Dainik Jagran October 07, 2024 01:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */