जागरण संवाददाता, गोरखपुर। विजिलेंस टीम ने 22537 नंबर की कुशीनगर एक्सप्रेस में प्रतिबंधित ब्रांड वाली 768 पानी की बोतलें पकड़ी हैं। 14680 रुपये कीमत वाली पानी की बोतलों को जब्त करने के साथ ही विजिलेंस ने कानूनी कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक को सौंप दिया है।विजिलेंस टीम ने पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक व मुख्य सतर्कता अधिकारी के निर्देश पर कुशीनगर एक्सप्रेस में औचक छापेमारी की थी। टीम ने गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर सात पर खड़ी ट्रेन को शाम पांच बजे के आसपास चेक किया।वेंडर पेंट्रीकार मैनेजर के सहयोग से कोच नंबर बी वन और बी पांच में प्रतिबंधित ब्रांड वाली पानी की बोतलें बिक्री के लिए लोड कर रहा था। दस जनवरी को वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की टीम ने प्लेटफार्म नंबर नौ पर छापेमारी कर प्रतिबंधित ब्रांड वाली 300 बोतलें जब्त की थीं। वेंडर पानी की बोतलों को 12555 नंबर की गोरखधाम एक्सप्रेस में चढ़ा रहे थे।
Source: Dainik Jagran January 15, 2026 16:23 UTC