जागरण संवाददाता, धनबाद : अगले हफ्ते से चलने वाली कोलकाता-जम्मूतवी और सियालदह-बीकानेर दुरंतो में शनिवार से टिकटों की बुकिग शुरू हो गई। जम्मूतवी एक्सप्रेस में पहले दिन की लगभग सारी सीटें फुल हो गई। सेकेंड सीटिग और स्लीपर में अगले 15 दिनों तक टिकट की बुकिग तेज है। लोग तेजी से इस ट्रेन में टिकट बुक कर रहे हैं। इसके साथ ही सियालदह से बीकानेर जानेवाली दुरंतो एक्सप्रेस में भी तेजी से टिकट बुक हो रहे हैं। इस ट्रेन में भी अगले 15 दिनों तक की ज्यादातर सीटों की बुकिग हो चुकी है। वापसी में जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस के 10 मई से चलने की घोषणा हुई है। इस ट्रेन में बुकिग की अनुमति अभी नहीं मिली है। रविवार से बुकिग शुरू होने की संभावना है। जम्मूतवी और दुरंतो एक्सप्रेस में पहले की तरह तत्काल कोटे से टिकट बुक कराए जा सकेंगे। रेलवे ने जम्मूतवी एक्सप्रेस का कुमारधुबी और गोमो में टाइम टेबल भी बदल दिया है। कोलकाता से जम्मूतवी जानेवाली ट्रेन अब कुमारधुबी स्टेशन पर एक मिनट के बजाय दो मिनट रुकेगी। पहले शाम 3:57 से 3:58 तक तक रुकने वाली ट्रेन अब शाम 3:58 से 4:00 बजे तक रुकेगी। वापसी में जम्मूतवी से कोलकाता जाने के दौरान दिन के 11:02 से 11.03 तक रुकने के बदले में अब 11:03 से 11:04 तक ठहराव दिया गया है। गोमो में पहले शाम 5:20 से 5:25 तक ठहराव था। अब शाम 5:24 से 5:29 तक रुकेगी। जम्मूतवी से कोलकाता लौटने के दौरान पहले सुबह 9:35 से 9:40 तक रुकती थी। अब 10 मिनट पहले सुबह 9:25 पर आकर 9:30 पर खुलेगी।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran June 05, 2021 17:48 UTC