1 /5 पॉजिटिव एनर्जी का भंडार मानी जाती है यह दिशावास्तु के अनुसार घर की हर दिशा का अपना एक अलग महत्व होता है और हर दिशा के अपने कुछ नियम और विशेषताएं होती हैं। जैसे घर की उत्तर दिशा को कुबेर देव की दिशा माना जाता है और इस दिशा को पॉजिटिव एनर्जी का भंडार माना जाता है। इस दिशा को पूजापाठ के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। यानी अगर आप अपना नया घर बनाने जा रहे हैं या फिर दूसरे किराए के घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं तो पूजा का स्थान बनाने के लिए उत्तर दिशा सबसे उपयुक्त मानी जाती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन वस्तुओं को इस दिशा में रखने से वास्तुदोष बनता है और आप इसकी वजह से परेशानियों से घिर सकते हैं। ताकि आप गलती से भी इन वस्तुओं को इस दिशा में न रखें।धन समृद्धि के लिए शुक्रवार को आजमाएं महालक्ष्मी कृपा प्राप्ति के सिद्ध उपायजूते चप्पलभूलकर कभी भी घर की उत्तर दिशा में जूते चप्पल न रखें। इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप कहीं बाहर से आएं तो इस दिशा में भूल से भी जूते चप्पल न उतारें। माना जाता है कि यह दिशा कुबेर देवता का स्थान मानी जाती है और इस दिशा में जूते रखना उनका अपमान करने जैसा है, इसलिए यहां जूते चप्पल भूल से भी न रखें।
Source: Navbharat Times February 25, 2021 03:11 UTC