कुंभ राशि की लव-लाइफ रहेगी शानदार, कह रही है 2019 की लव कुंडली - News Summed Up

कुंभ राशि की लव-लाइफ रहेगी शानदार, कह रही है 2019 की लव कुंडली


कुंभ राशि की लव लाइफ कुंडली कह रही है कि साल 2019 में आप पर प्यार की बरसात होती रहेगी। आपकी भावनाएं और भरोसा आपको मिलनेवाले मानसिक और शारीरिक प्यार में लगातार बढ़ोतरी करते रहेंगे और आपका रवैया हर काम के प्रति सकारात्मक रहेगा। आपके सितारे कह रहे हैं कि आप अपने पार्टनर के साथ साल 2019 में फरवरी से मई के बीच छुट्टियों पर जा सकते हैं। आप अकर्षक व्यक्तित्व के धनी हैं और किसी को भी सहज ही अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं।वादे करने से बचना ही बेहतर हैशादीशुदा लोगों के लिए यह साल दांपत्य जीवन में हर तरह से खुशियों के रंग भरनेवाला साबित होगा। जाननेवाले लोग आपके जीवन में ज्यादा ही महत्व पा सकते हैं, आप किसी से भी सच्चा या झूठा कैसा भी वादा करने से बचें तो ही बेहतर रहेगा। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि प्यार और भावनाएं आपके काम को प्रभावित न करें। मसलन रोमांस को काम के प्रति अपने समर्पण पर हावी न होने दें।अहं को रिश्ते पर हावी न होने देंकुंभ राशि के जातकों की साल 2019 की कुंडली यह भी कह रही है कि आपको प्यार और दांपत्य जीवन में अपने ईगो को शामिल नहीं होने देना चाहिए। अहं के कारण आपकी लव लाइफ में दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं। आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि अगर किसी भी कारण आपकी और आपके पार्टनर की कहासुनी हो जाती है तो आप अपना ईगो एक तरफ रखकर उसके साथ बात करेंगे और ठंडे दिमाग से अपनी समस्याओं का समाधान खोजेंगे। आपकी कुंडली कहती है कि अगर आपके रिश्ते में इस साल कोई भी दिक्कत होगी तो उसका एक मात्र कारण आपका ईगो होगा। कुंभ राशि की 2019 की लव कुंडली कह रही है कि यह साल अविवाहित और विवाहित दोनों लोगों के लिए शानदार रहनेवाला है।गलतफहमी से बचना जरूरी हैकाम, रिश्ते और लक्ष्य के प्रति आपमें पैशन रहेगा। आप पूरे जोश के साथ अपने टारगेट्स को पूरा करने में लगे रहेंगे। इस साल आपका प्यार का रिश्ता पूरी तरह से परिपक्वता और गहराई के साथ आगे बढ़ेगा। रिश्ते में होनेवाले किसी भी तरह के तनाव को कुंभ राशि के जातक इस साल थोड़े से ही प्रयास से सुधार सकते हैं। कभी-कभी कुछ परिस्थितियां आपके रिश्ते में गलतफहमी पैदा करनेवाली हो सकती है, ऐसे में चीजें हाथ से निकलने से पहले ही संभाल लेना बेहतर होगा। अपने पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश न करें और न ही उसके हर काम में दखल दें। अच्छे और मजबूत रिश्ते के लिए दोनों को पूरा स्पेस मिलना चाहिए। हालांकि साल के शुरुआती 3 महीनों में आपके रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकते हैं। समझदारी से चलेंगे तो बाकी पूरा साल अच्छा रहनेवाला है।


Source: Navbharat Times January 01, 2019 09:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */