Hindi NewsLocalPunjabJalandharJIO Mobile Towers Protest In Jalandhar, Warning OffAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकिसान आंदोलन का समर्थन: जालंधर में JIO मोबाइल टावरों के विरोध में प्रदर्शन, बंद करने की दी चेतावनीजालंधर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकजालंधर के लम्मा पिंड चौक पर रोष प्रदर्शन करते किसान।लम्मा पिंड चौक से किसानों ने निकाला रोष मार्च, पुलिस ने रखे कड़े सुरक्षा बंदोबस्तउद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी JIO के मोबाइल टावरों के विरोध में किसानों ने लम्मा पिंड चौक पर प्रदर्शन किया। 'मोदी सरकार मुर्दाबाद' और 'किसान-मजदूर एकता जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए किसानों ने कहा कि JIO नंबर वो बंद कर चुके हैं लेकिन इसके मोबाइल टावर अभी भी चल रहे हैं। वह टावरों को लेकर चेतावनी दे रहे हैं कि इन्हें खुद बंद कर दें क्योंकि लोगों में बहुत गुस्सा है और अगर भीड़ जुटी तो फिर टावर के मालिक व संचालक खुद जिम्मेदार होंगे।लम्मा पिंड चौक के पास किसानों ने लिख दिया कि वह JIO का बहिष्कार करते हैं और टावर बंद है।किसान बोले- उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहाभारतीय किसान यूनियन राजेवाल के झंडे तले रोष प्रदर्शन में जुटे किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योगपति अंबानी व अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए नए कृषि सुधार कानून बनाए गए हैं। उनके ही दबाव में कानून को वापस नहीं लिया जा रहा जबकि किसान पिछले एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर पर भीषण ठंड में आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में लोग JIO का मुकम्मल बहिष्कार करेंगे तथा जब तक किसानों की मांग मानकर यह काला कानून वापस नहीं लिया जाता, तब तक अंबानी की कंपनी का विरोध जारी रहेगा।पुलिस ने लिया सबक, 2 DCP रहे तैनातपूर्व मंत्री व सीनियर भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर प्रदर्शन के वक्त बरती कोताही से पुलिस ने सबक ले लिया है। सोमवार को किसानों के लम्मा पिंड चौक के पास प्रदर्शन के दौरान DCP इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह और DCP ट्रैफिक नरेश डोगरा पुलिस टीम के साथ तैनात रहे। दो दिन पहले पुलिस के साथ प्रदर्शनकारी किसानों की झड़प हो गई थी। राज्य की कांग्रेस सरकार अब तक किसानों को समर्थन देती रही है लेकिन किसानों के साथ हुई बहस के बाद पुलिस की वजह से कैप्टन सरकार को भी किसान कटघरे में खड़ा कर रहे थे, जिस वजह से अब प्रदर्शन को अब शांतिपूर्ण रखने की कोशिश की जा रही है।
Source: Dainik Bhaskar December 28, 2020 06:42 UTC