किसानों-वैज्ञानिकों की मेहनत, सरकार की नीतियों से बढ़ रहा है उत्पादन: तोमर - News Summed Up

किसानों-वैज्ञानिकों की मेहनत, सरकार की नीतियों से बढ़ रहा है उत्पादन: तोमर


देश में गेहूं का उत्‍पादन (रिकॉर्ड) 1127.43 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 50.01 लाख टन अधिक है. पोषक/मोटे अनाजों (श्री अन्न) का उत्पादन 547.48 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 36.47 लाख टन अधिक है. मूंग का उत्पादन 37.40 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 5.74 लाख टन अधिक है. 2022-23 के दौरान गन्‍ने का उत्‍पादन गत वर्ष के उत्‍पादन की तुलना में 548.03 लाख टन अधिक है. वर्ष 2012-13 से आगे के वर्षों के तुलनात्‍मक अनुमानों के साथ वर्ष 2022-23 के लिए तीसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार विभिन्‍न फसलों के अनुमानित उत्‍पादन का ब्‍यौरा संलग्‍न है.


Source: Dainik Jagran May 27, 2023 09:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */