तीन तिमाहियों में कितनी रही कृषि क्षेत्र की ग्रोथ राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही में कृषि क्षेत्र में 3.9 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई। इससे पहले की अप्रैल-जून और जुलाई-सितंबर दोनों तिमाहियों में कृषि क्षेत्र की ग्रोथ रेट 3.4 फीसदी रही थी। कोविड19 का कृषि सेक्टर पर असर अन्य सेक्टर्स के मुकाबले कम रहा लेकिन कृषि गतिविधियां निश्चित तौर पर प्रभावित हुई हैं। हालांकि अब चूंकि अन्य सेक्टर्स भी ग्रोथ ट्रैक पर वापस लौट रहे हैं तो कृषि सेक्टर के चौथी तिमाही और अगले वित्त वर्ष में और अच्छी ग्रोथ दर्ज करने का अनुमान है।रिकॉर्ड पैदावार से मिलेगा और बूस्ट कृषि मंत्रालय का कहना है कि भारत का खाद्यान्न उत्पादन फसल वर्ष 2020-21 में दो प्रतिशत बढ़कर 30 करोड़ 33.4 लाख टन के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने का अनुमान है। फसल वर्ष जुलाई-जून तक चलता है। पिछले साल मानसून की बारिश अच्छी होने से चावल, गेहूं, दालों और मोटे अनाजों का उत्पादन बेहतर होने का अनुमान है। सरकारी अनुमानों के अनुसार वर्ष के दौरान चावल का उत्पादन पिछले वर्ष के 11 करोड़ 88.7 लाख टन के मुकाबले रिकॉर्ड 12 करोड़ 3.2 लाख टन और गेहूं का उत्पादन पिछले साल के 10 करोड़ 78.6 लाख टन के मुकाबले वर्ष 2020-21 में 10 करोड़ 92.4 लाख टन होने का अनुमान है।
Source: Navbharat Times February 27, 2021 04:52 UTC