IMD की इस सेवा से किसानों को काफी फायदा होगा और उन्हें समय पर मौसम की जानकारी मिल पाएगी. IMD Panchayat Weather Service: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़े काम की खबर है. अब जल्द ही किसानों को मौसम से जुड़ी एक बड़ी सेवा मिलने वाली है. पंचायत मौसम सेवा की शुरुआत सोमवार को की जाएगी, जब आईएमडी अपनी 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिए साल भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करेगा. किसानों को होगा फायदामौसम विभाग वर्षा सींचित क्षेत्रों में कृषि करने वाले छोटे किसानों के क्षति को कम करने के लिए कार्य कर रहा है.
Source: Dainik Jagran January 12, 2024 17:57 UTC