Farm Machinery Subsidy: अगर आप किसान है और कृषि यंत्र खरीदना सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा संचालित ‘सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन’ (SMAM) योजना की शुरुआत करके जिसके तहत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. इन यंत्रों से किसानों को अधिक मदद मिलेगी और किसान पराली जैसी समस्याओं से भी छूटकारा पा सकेंगे. सरकार किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दें रही है. साथ ही इस बात का ध्यान रहे कि कृषि यंत्रों के चयन की प्रक्रिया ई-लॉटरी (e-lottery) के माध्यम से की जाएगी.
Source: Dainik Jagran January 13, 2026 05:38 UTC