संत रविदास की 644वीं जयंती पर उनके जन्मथल पर धर्म और राजनीति का संगम मिलता दिख रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मंदिर में दर्शन के लिए वाराणसी पहुंच चुकी हैं। वहीं एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव भी आने वाले हैं। अखिलेश और प्रियंका एक ही समय पर मंदिर पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि मंदिर में अखिलेश और प्रियंका की मुलाकात हो सकती है। वहीं प्रियंका गांधी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच चुकीं हैं जहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत हुआ। दूसरी तरफ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी मिर्जापुर से सीरगोवर्धन पहुचेंगे। दोनों नेताओं के एक साथ मंदिर पहुंच दर्शन करने के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
Source: Navbharat Times February 27, 2021 09:11 UTC