काली पूजा पर जागरण का आयोजन - News Summed Up

काली पूजा पर जागरण का आयोजन


Hindi NewsLocalBiharMadhepuraPurainiJagran Organized On Kali Pujaकाली पूजा पर जागरण का आयोजनपुरैनी 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुरैनी| प्रखंड क्षेत्र के औराय पंचायत के औराय गोठ व मरूआही में काली पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मरूआही में आयोजित दो दिवसीय मैया जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, जिप प्रतिनिधि संजय साहनी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। मंच संचालन सुधीर पौद्दार ने किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्या सरिता देवी ने कहा कि मेला हमारी परंपरागत संस्कृति की पहचान है। ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। यादव मुस्कान म्यूजिकल ग्रुप सतपुड़ा के बैनर तले एक से एक चुनिंदा कलाकारों ने भजन के माध्यम से आए हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।मौके पर मेला अध्यक्ष मुकुंददेव ऋषिदेव, सचिव सुधीर पोद्दार,


Source: Dainik Jagran November 14, 2023 00:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...