Hindi NewsLocalRajasthanKotaKota,rajasthan,7 Gram Smack And 3 Lakh 90 Thousand Rupees Seized In Car In Kota, Accused Came From Sawai Madhopur To Supply In KotaAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकार से तस्करी: कोटा में कार में 7 ग्राम स्मैक व 3 लाख 90 हजार की नकदी बरामद, सवाई माधोपुर से आया था सप्लाई करनेकोटा 12 घंटे पहलेकॉपी लिंककुन्हाड़ी थाना पुलिस ने कार से स्मैक तस्करी करते एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के पास से 7 ग्राम स्मैक व बिक्री की 3 लाख 90 हजार की रकम बरामद की हैशहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने कार से स्मैक तस्करी करते एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के पास से 7 ग्राम स्मैक व बिक्री की 3 लाख 90 हजार की रकम बरामद की है। आरोपी दान सिंह (36) निवासी सुरगढ़ थाना बाटोदा सवाई माधोपुर का निवासी है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खेती-बाड़ी करता है। पिछले 5-6 साल से स्मैक तस्करी के काम में लगा है। उसने स्मैक कोटा से खरीदना व बेचना स्वीकार किया है।कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया गुरुवार को गश्त के दौरान बूंदी रोड नहर के पास एक जयपुर नंबर की कार पुलिया की तरफ से आई। कार को रुकवाने का प्रयास किया तो आरोपी कार चालक नाकाबंदी तोड़कर केशवरायपाटन नहर की तरफ कार ले भागा। जिसका पीछा कर कार को रुकवाया। तलाशी में कार के अंदर एक पॉलिथीन की थैली के अंदर एक सफेद रंग की पॉलीथिन मिली।इसमें 7 ग्राम स्मैक थी।वहीं कार की डिग्गी में स्मैक बिक्री के 3 लाख 90 हजार रुपए मिले। जिस पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। स्मैक, रकम व कार को जब्त किया गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से स्मैक तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ में जुटी है।
Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 11:48 UTC