एनबीटी, लखनऊ: खदरा के मदेयगंज में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ गई। इंस्पेक्टर हसनगंज अमरनाथ वर्मा के मुताबिक, घटना के वक्त डिवाइडर पर खड़ी एक महिला मामूली रूप से चोटिल हो गई। इस बीच लोगों ने कार चला रहे हसनगंज निवासी फैसल को पकड़ लिया। लोगों का आरोप है िक वह नशे में था। उसके अलावा कार में कुछ युवक भी थे, जो हादसे के बाद भाग गए।
Source: Navbharat Times May 30, 2020 03:22 UTC