कार्रवाई / लोन दिलाने का झांसा देकर 2.90 लाख की ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार - News Summed Up

कार्रवाई / लोन दिलाने का झांसा देकर 2.90 लाख की ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार


आरोपियों ने खुद को बैंककर्मी और एजेंट बनकर पीड़ित को शिकार बनाया थादैनिक भास्कर Jul 12, 2020, 07:17 AM ISTफरीदाबाद. पॉलिसी पर लोन दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 2.90 लाख रुपए की ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने 60 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। आरोपियों ने खुद को बैंककर्मी और एजेंट बनकर पीड़ित को शिकार बनाया था। उससे अलग-अलग खातों में पैसे डलवाए थे।पकड़े गए आरोपियों की पहचान मथुरा जिले के गोवर्धन निवासी पंकज, बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी सोनू, दिल्ली के हरदेव नगर बुराड़ी निवासी जतिन, कंझावली महावीर बिहार कॉलोनी निवासी सैफ खान और प्रीतमपुरा दिल्ली निवासी गगन के रूप में हुई है। डीसीपी क्राइम मकसूद अहमद के अनुसार पकड़े गए आरोपी लोगों को कॉल कर पॉलिसी करा उस पर लोन दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी से पैसे लेते थे। आरोपियों ने एक पीड़ित राजीव मल्होत्रा से लोन कराने का झांसा देकर अलग-अलग बैंक खातों में करीब 2.90 लाख रुपए डलवा लिए थे।ऐसे बनाते हैं अपना शिकार| डीसीपी के अनुसार साइबर ठग खुद को बैंक अथवा फाइनेंस कर्मचारी बताकर पीड़ित के पास कॉल करते हैं। फिर उनसे लोन की जरूरत के बारे में पूछते हैं। उन्होंने बताया राजीव मल्होत्रा को भी इसी तरह शिकार बनाया था। मल्होत्रा ने अपनी बेटी की शादी के लिए लोन की जरूरत बताई थी। फिर साइबर ठगों ने पीड़ित को बताया कि बजाज फिनसर्व कम्पनी पालिसी देती है इसके साथ बेटी की शादी के नाम पर कंपनी ज्यादा लोन देती है।इनके झांसे में आकर मल्होत्रा ने हामी भर दी। इसके बाद आरोपियों ने अपना नाम बदल-बदल कर पीड़ित के पास कॉल करनी शुरू कर दी। कभी टीडीएस चार्ज, तो कभी जीएसटी के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में 2. 90 लाख रुपए डलवा लिए। पीड़ित ने जब पैसे देने बंद कर अपने लोन के बारे में पूछना शुरू किया तो ठगों ने फोन उठाना बंद कर दिया।


Source: Dainik Bhaskar July 11, 2020 23:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */