कार्रवाई: डीएसपी खरड़ से धक्का-मुक्की के आरोप में बाप बेटा गिरफ्तार, हाईवे पर हो रहे झगड़े का कारण जानने के लिए रुकी थीं महिला डीएसपी - News Summed Up

कार्रवाई: डीएसपी खरड़ से धक्का-मुक्की के आरोप में बाप बेटा गिरफ्तार, हाईवे पर हो रहे झगड़े का कारण जानने के लिए रुकी थीं महिला डीएसपी


Hindi NewsLocalChandigarhMohaliKhararFather's Son Arrested For Dodging With DSP Khararकार्रवाई: डीएसपी खरड़ से धक्का-मुक्की के आरोप में बाप बेटा गिरफ्तार, हाईवे पर हो रहे झगड़े का कारण जानने के लिए रुकी थीं महिला डीएसपीखरड़ 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकफाइल फोटोचंडीगढ़-खरड़ हाईवे पर मुंडी खरड़ पेट्रोल पंप के सामने 2 कार चालकों में हो रहे झगड़े के चलते ट्रैफिक बाधित हुआ, जिस दौरान गश्त पर निकली खरड़ की महिला डीएसपी रुपिंदरजीत कौर सोही मौके पर झगड़े का कारण जानने के लिए रुक गईं।जब डीएसपी ने इन कार चालकों से पूछताछ की तो इसी दौरान एक कार चालक के समर्थक बाप-बेटा द्वारा न सिर्फ महिला डीएसपी से बहसबाजी की गई, बल्कि उन्हें धक्का भी दे दिया गया, जिसके चलते पुलिस ने बाप-बेटे के विरुद्ध सरकारी कार्यों में बाधा डालने एवं पुलिस अधिकारी से हाथापाई करने के आरोप में धारा 353, 186, 294 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इस केस में पुलिस द्वारा मुंडी खरड़ निवासी करनैल सिंह और उसके बेटे सुरिंदर सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।जिन्हें मंगलवार को खरड़ अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। डीएसपी कौर ने सिटी थाना खरड़ में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपनी ड्यूटी के दौरान खरड़ में राउंड पर थीं, जब मुंडी खरड़ के निकट हाईवे पर बाधित ट्रैफिक को देखते हुए रुकीं और उन्होंने देखा कि 2 कार चालक आपस में झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान डीएसपी द्वारा इन लोगों से जब पूछताछ की जा रही थी तो उक्त बाप-बेटे द्वारा डीएसपी से अभद्रता और धक्का-मुक्की की गई।


Source: Dainik Bhaskar October 21, 2020 00:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */